पाटन में धान की खेत में मेड़ पर पड़ा मिला युवक का शव
मेदिनीनगर/पाटन में गहर पथरा गांव के 20 वर्षीय कौशिक रंजन का शव धान के खेत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, जबकि वज्रपात से मौत की संभावना भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट...
मेदिनीनगर/पाटन, प्रतिनिधि। जिले के पाटन थाना के गहर पथरा गांव निवासी भरदुल राम के 20 वर्षीय पुत्र कौशिक रंजन का शव मंगलवार की अल सुबह पांच बजे घर से आधा किलोमीटर दूर धान के खेत से बरामद हुआ है। बंका नदी के किनारे स्थित धान के खेत की मेड़ पर शव पड़ा हुआ था। दुर्घटना या हत्या के बीच मामला उलझ गया है। पाटन थाना की पुलिस ने घटना स्थल शव को कब्जे में लेने के बाद एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। वज्रपात से मौत की आशंका भी जताई जा रही है। पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। ग्रामीणों के अनुसार युवक जब खेत की तरफ गया था उस समय तेज वर्षा के बीच वज्रपात की घटना हुई थी। आशंका है कि वज्रपात की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। वज्रपात के हादसा के लक्षण शरीर में दिखा है। भरदुल राम का एकलौता पुत्र कौशिक रंजन बीए में पढ़ता था। नौकरी के लिए प्रत्येक दिन सुबह-शाम में दौड़ने का अभ्यास करता है।
भरदुल राम ने बताया है कि कौशिक रंजन नित्य दिनों की तरह सोमवार की शाम में धान फ़सल की तरफ गया था। देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन करते रहे परंतु जानकारी नहीं मिली। मंगलवार की अल सुबह खेत की तरफ जाने पर वह मृत अवस्था में खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। शरीर का नीचला हिस्सा क्षतिग्रस्त और मोबाइल फोन दूसरे जगह से मिला है। मृतक के चाचा रविंद्र राम ने बताया कि शाम में नहीं लौटने पर परिवार के लोग लोग सोचे कि गांव में दुर्गा पूजा देखने गया होगा परंतु देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया गया। सुबह में शव मिलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।