वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुलूस 21 को
हुसैनाबाद में 21 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुलूस निकाला जाएगा। मदरसा खैरुल इस्लाम में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई, जिसमें जुलूस की कार्ययोजना बनाई गई। यह जुलूस इमली के पेड़...

हुसैनाबाद। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुसैनाबाद में 21 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस को लेकर शनिवार को शहर के मदरसा खैरुल इस्लाम परिसर में मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों ने बैठक कर कार्ययोजना बनाई। अध्यक्षता समाजसेवी ऐजाज हुसैन ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलूस शहर के लंबी गली स्थित इमली के पेड़ के समीप से शुरू होगी और अनुमंडल कार्यालय में पहुंचने के बाद शिष्टमंडल एसडीओ ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में मुखिया नवाजिश खान, सैयद मशरूर अहमद, शकील अहमद, हाजी अब्बास कादरी, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दिकी, अफरोज आलम, महताब खान, सैयद फिरोज हुसैन, परवेज अहमद, गुलाम मोहम्मद, अमीन अली खान, यासिन अंसारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।