हुसैनाबाद में महिला की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
हुसैनाबाद के हरिहर चौक निवासी सावित्री उर्फ पूजा देवी की हत्या के मामले में प्रेमी संदीप सिंह और अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया...
मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। हुसैनाबाद के हरिहर चौक निवासी सावित्री उर्फ पूजा देवी को महिला की प्रेमी संदीप सिंह ने अपने सहयोगी रवि एवं अन्य के साथ मिलकर दी है। हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 258/2024 पंजीकृत कर अनुसंधान करते हुए औरंगाबाद(बिहार) के बारूण थाना के टेंगरा गांव निवासी पप्पू शर्मा, इसी थाना के हबसपुर गांव निवासी शुभम सिंह तथा पलामू जिले के छतरपुर थाना के करमा चरांई गांव निवासी संदीप सिंह और रवि विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गहन पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मंगलवार को पुलिस ने चारो आरोपियों को जेल भेज दी है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के अनुसार घटना का गहन अनुसंधान के लिए हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, टाटा पंच कार देशी पिस्तौल एवं खाली कारतूस, अभियुक्त संदीप सिंह की ओर से घटना के लिए दिए गए ₹10,000 रुपये नकद, एक आईफोन, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, आरोपी पप्पू शर्मा के पर्स से बरामद पीले कागज पर लिखे मोबाइल संदीप से संबंधित दो मोबाइल नंबर आदि बरामद किए गए हैं। अनुसंधान में हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीएस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी के प्रभारी बबलू कुमार, लठेया पिकेट के प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव, हुसैनाबाद के पुलिस अवर निरीक्षक रमन यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।