Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूMuharram Procession Preparations Intensified by Committee in Medininagar

चालीसवां का जुलूस निकालने को लेकर किया गया विमर्श

मेदिनीनगर में मुहर्रम के जुलूस की तैयारी के लिए शनिवार को बैठक हुई। जुलूस 27 अगस्त को निकाला जाएगा, ताकि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के त्योहार में कोई बाधा न हो। पलामू में आपसी भाईचारगी को बरकरार रखने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 24 Aug 2024 11:11 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चालीसवां के जुलूस निकालने को लेकर शनिवार को मुहर्रम इंतेजामियां कमेटी के जेनरल खलीफा जिशान खान ने बैठक कर तैयारी को तेज किया। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल, पूर्व जेनरल इसराईल आजाद, इंतेजामियां कमेटी के सरपस्त इमामुद्दीन खान ने पलामू एसपी, एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, शहर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। जेनरल जिशान खान ने बताया है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मुहर्रम का जुलूस पहाड़ी मुहल्ला कर्बला के मैदान से निकाला जाएगा, जो शाह मुहल्ला, ट्रेनिंग स्कूल होते कन्नी राम चौक पहुंचेगा। मुस्लिमनगर का गोल लाल कोठा होते हुए कन्नी राम चौक पहुंचेगा। उसके बाद सभी आखाड़ा व जुलूस सत्तार सेठ चौक जाएगा। कुंड मुहल्ला का गोल को शामिल करके विष्णु मंदिर, दाल पट्टी, बतासा दुकान, घड़ा पट्टी, जैन मंदिर होते हुए पांच मुहान चौक पहुंचेगा। नावाटोली और धोबी मुहल्ले का गोल शामिल होगा। इसके बाद गोल छहमुहान पहुंचेगा। छहमुहान से गोल जिला स्कूल चौक, महिन्द्रा आर्केड, सेवा सदन, शिवाला रोड़ होते हुए भीखम दास मंदिर रोड़, पटाखा मोड़, घास पट्टी, कन्नी राम चौक होते हुए कर्बला के मैदान पहुंच कर संपन्न हो जाएगा।

जेनरल खलीफा जिशान खान ने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है। आपसी भाईचारगी कायम रहे इसलिए 26 अगस्त की जगह 27 अगस्त को चालिसवां का जुलूस निकाला जाएगा। पलामू आपसी भाईचारगी का मिसाल है, इसे बरकरार रखना है। जिशान खान ने सभी से गुजारिश किया है कि सभी हुसैनी भाई इस जुलूस में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें