ससुराल से मिली बाइक घर से चोरी
हुसैनाबाद के जपला चौबे निवासी आलोक कुमार की बाइक रविवार को चोरी हो गई। आलोक ने सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बाइक उनके साले के नाम पर थी, जो उपहार में मिली थी। चोरी के अलावा, घर का एक नल भी...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के जपला चौबे निवासी आलोक कुमार की बाइक उनके घर से रविवार को चोरी कर ली गई है। सोमवार को हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर उन्होंने घर में रखी बाइक चोरी हो जाने की प्राथमिकी कराई है। आलोक कुमान ने आवेदन में कहा है कि उक्त बाइक उनके साला श्याम कुमार के नाम से है जो उन्हें उपहार में दिया गया था। रविवार की शाम उक्त बाइक को अपने नये मकान में खड़ाकर के पुराने मकान में सोने चले गये थे। सोमवार की सुबह जब वहां गए तो उनकी बाइक नहीं मिली। साथ ही घर का एक नल भी टूटा पाया गया है। आसपास पता करने पर कुछ पता नहीं लग सका। इसके बाद उन्होंने हुसैनाबाद थाना को आवेदन दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि इस घटना को लेकर बाइक चोरों के खिलाफ छापेमारी की जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।