Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूMore than 15 lakh jewelery stolen from Kovid victim 39 s family 39 s house

कोविड पीड़ित परिवार के घर से 15 लाख से अधिक के जेवरात चोरी करने वाले धराये

पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के बंजारी मुहल्ला निवासी सह कोविड-19 से पीड़ित सरफराज आलम के घर में दस मई की रात में 15 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 13 May 2021 11:40 PM
share Share

हरिहरगंज। प्रतिनिधि

पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के बंजारी मुहल्ला निवासी सह कोविड-19 से पीड़ित सरफराज आलम के घर में दस मई की रात में 15 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस गुरुवार को भेज दी है। कोविड-19 से पूरा परिवार संक्रमित हो जाने के कारण सरफराज आलम खुद व परिवार के अन्य सदस्य 15 दिन पहले से मेदिनीनगर में इलाज करा रहे थे। हरिहरगंज स्थित घर में ताला बंद था। 11 मई को घर लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और कमरे में पलंग के बॉक्स व गोदरेज में रखा हुआ जेवरात आदि गायब है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद शक के आधार पर तीन लोगों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गयी। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके निशानदेही पर हरिहरगंज से सटे बिहार के संडा बॉर्डर के पास सरफराज आलम के गोदाम के बगल में एक खेत में छिपाकर रखे गये जेवरात आदि बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर सोने का तीन हार, सोने का दो चेन, सोने का दो सिक्का, कान के जेवर, अंगूठी, मांग का टीका, कंगन आदि बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों में दो बंजारी मुहल्ले के ही वकील आलम और शाहबाज आलम तथा एक अन्य आरोपी सतगांवा मुहल्ले का सदरे आलम को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। छापामारी में पुलिस इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के अलावा एसआई वरूण कुमार हजाम और सुमित कुमार दास तथा एएसआई सोनू कुमार दास बल के साथ शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें