मोकहर कला के डीलर ने तीन महीने का राशन नहीं बांटा, जांच शुरू
प्रखंड के मोकहर कला पंचायत के उपभोक्ताओं ने गांव के डीलर द्वारा ठप्पा लगवाकर तीन माह का राशन गबन कर लिये जाने की शिकायत मार्केटिंग ऑफिसर से की है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उग्रनाथ बड़ाईक ने बुधवार को...
प्रखंड के मोकहर कला पंचायत के उपभोक्ताओं ने गांव के डीलर द्वारा ठप्पा लगवाकर तीन माह का राशन गबन कर लिये जाने की शिकायत मार्केटिंग ऑफिसर से की है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उग्रनाथ बड़ाईक ने बुधवार को गांव में पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं ने ठप्पा लगवाकर सितंबर, अक्तूबर व नवंबर माह का चावल का वितरण नहीं किया गया है। इस जांच कार्य में सहयोग करते हुए मुखिया सफीउल्ला खान ने ग्रामीणों की ओर से एमओ लिखित शिकायत भी सौंपा। इसमें डीलर के विरुद्ध उक्त तीन माह का अंगूठा लगवाकर चावल नहीं देने की शिकायत शामिल है। उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलर अब चावल का आवंटन नहीं किये जाने की झूठी बात से उन्हें गुमराह करते आ रहे हैं। शिकायत करने वालों में उपभोक्ता मो. बशीर खान, कृष्णा राम, असगर खान, अर्जुन विश्वकर्मा, दीपनाथ राम, रमेश विश्वकर्मा, सरयू राम, नागेन्द्र राम व राजाराम व अन्य कई उपभोक्ताओं शामिल हैं। एमओ ने शिकायत को सत्यता की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट डीएसओ को सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसी भी डीलर को नहीं बख्शा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।