Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूMohammadganj Bhim Baraj will soon get water from farmers MLA

मोहम्मदगंज भीम बाराज से किसानों को शीघ्र मिलेगा पानी : विधायक

बिहार के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल नहर से बिहार- झारखंड के खेतों में एक-दो दिनों में पानी पहुंचेगा। उन्होंने उत्तर कोयल मुख्य नहर के मोहम्मदगंज स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 16 July 2020 03:06 AM
share Share

बिहार के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल नहर से बिहार- झारखंड के खेतों में एक-दो दिनों में पानी पहुंचेगा। उन्होंने उत्तर कोयल मुख्य नहर के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज का निरीक्षण करने के बाद हुसैनाबाद में प्रेसवार्ता में जानकारी दें रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार- झारखंड के खेतों में पानी की आपूर्ति विभाग द्वारा शीघ्र की जाएगी। चीफ इंजीनियर से बात हुई है, ब्रेक डाउन कर बराज से उत्तर कोयल नहर में धीरे-धीरे पानी गुरुवार से छोड़ी जाएगी। जपला-नबीनगर नहर रोड की बदहाल स्थित के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रोड मेंटनेंस के तहत नबीनगर से बिहार बॉर्डर कररबार तक सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा, जिसका प्राकलन तैयार किया जा चुका है। इस सबंध में हुसैनाबाद/ हरिहरगंज विधानसभा विधायक सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने जपला से नबीनगर रोड के झारखंड-बिहार बॉर्डर कररबार तक सड़क निर्माण से सबंधित मोबाइल पर पूछे जाने पर बताया कि नहर रोड का निर्माण जपला से कररबार तक शीघ्र किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है, जिसे पूरा किया जाएगा। इस मौके पर एनसीपी नेता चंदन कुमार सिंह, जेएमएम नेता वशिष्ट कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक सीताराम सिंह, राजेश कुमार सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें