बिहार का लापता व्यक्ति हुसैनाबाद में मिला
हुसैनाबाद के देवरी ओपी क्षेत्र में अंशु और विशाल ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम बीरेंद्र कुमार सिंह है और वह पिछले एक महीने से लापता था। उसके परिवार...
हुसैनाबाद। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी ओपी अंतर्गत देवरी कला निवासी अंशु कुमार चौधरी व विशाल कुमार चौधरी ने शनिवार की रात नौ बजे संदिग्ध अवस्था में घूमने के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ कर देवरी ओपी को सौंपा गया। देवरी ओपी प्रभारी बबलू गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम बीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ शैलेश, पिता का नाम टेंगर सिंह यादव बताया। उसने अपना घर कैमूर (बिहार) जिले के भगवानपुर थाना के कमहारी गांव बताया। संबंधित थाना को जानकारी देने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित व्यक्ति एक माह से लापता है। उसके भाई राजेश कुमार को देवरी ओपी बुलाकर व्यक्ति को सौंप दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।