Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMinor Abduction Case Filed in Hussainabad Accused Identified as Kamlesh Kumar from Sitamarhi

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की प्राथमिकी

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के एक गांव निवासी पीड़ित ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने की प्राथमिकी कराई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 31 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के एक गांव निवासी पीड़ित ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिहार के सीतामढ़ी निवासी कमलेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन के अनुसार नाबालिग लड़की गत 22 दिसंबर को घर से जपला बाजार आई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद मिलने लगा। शाम चार बजे तक घर नहीं लौटने पर सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, परंतु कोई सुराग नहीं मिला। नाबालिग पहले बंगलौर में एक सिलाई सेंटर में काम कर चुकी है। आवेदन के अनुसार, नाबालिग जिस महिला से फोन पर बात करती थी उसके बेटे का नामक कमलेश है जो सीतामढ़ी का रहने वाला है। उन्होंने दोनों का मोबाइल फोन नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले को पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें