हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम किया गया
मेदिनीनगर के बैरिया स्थित एक होटल में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 'हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गैस एजेंसी संचालकों ने सुरक्षा मानकों का...
मेदिनीनगर ,प्रतिनिधि। शहर के बैरिया स्थित एक होटल में रविवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में एचपी, इंडेण्य , भारत गैस एजेंसी के संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत एमओ ललन राम, हरिहरगंज जय भवानी गैस एजेंसी के संचालक प्रमोद कुमार सिंह, दयाशंकर दुबे,गंगा प्रसाद, दिपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गैस एजेंसी के संचालकों ने स्टाल लगाकर पूरे मानक एवं सुरक्षा के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए एवं बेहतर करने वाले गैस संचालको को पुरस्कृत भी किया गया। खुशी एचपी गैस एजेंसी मनातू को प्रथम पुरस्कार दिया गया। एमओ ललन राम ने गैस संचालकों को शपथ दिलाई जिसमें गैस उपयोग में न हो तो रेगुलेटर को बंद रखने की ज़िम्मेदारी लेते है। गैस स्टोव को एक उंचे प्लेटफार्म पर सिलेंडर के स्तर से रखने, एलपीजी गंध आने पर 1906 पर काल करने की जिम्मेदारी लेने पर बल दिया। जय भवानी गैस एजेंसी के संचालक प्रमोद सिंह, हरिहरगंज इंडेन गैस के संचालक दिपक कुमार, पूजा प्रसाद, अखिलेश कुमार,अजय पासवान, मनोज कुमार, दारा सिंह सहित सभी एजेंसी के संचालक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।