एमआरएमसीएच के ओपीडी का निरीक्षण के बाद 10 कर्मियों का तबादला
मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक डॉ अजय कुमार और उनकी टीम ने ओपीडी वार्डों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर डॉक्टरों के ड्रेस कोड, सफाई और वार्ड की स्थिति की जांच के बाद, सुधार के लिए 10...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में शुक्रवार को अधीक्षक डॉ अजय कुमार, प्राचार्य डॉ पीएन महतो और अस्पातल प्रबंधक सुमित श्रीवास्तव ने पूरी टीम के साथ विभिन्न ओपीडी वार्डो का निरीक्षण किया। ऑन ड्यूटी डॉक्टरों का ड्रेस कोड, सफाई, वार्ड की स्थिति सहित सहित अन्य सुविधा व प्रावधानों का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सुधार के लिए उन्होंने 10 कर्मचारियों का अंतर विभाग में तबादला कर दिया है। अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार कुणाल कुमार का आर्थो ओपीडी से डेंटल ओपीडी, रेखा कुमारी को मेडिसिन ओपीडी से आर्थो ओपीडी, कुसुम देवी को आई ओपीडी से इमरजेंसी ओपीडी, शशि सिंह को सर्जरी ओपीडी से स्किन ओपीडी, अनुकांत वर्मा को ईएनटी ओपीडी से सर्जरी ओपीडी, घनश्याम प्रसाद को स्किन ओपीडी से मेडिसिन ओपीडी, नागेंद्र कुमार कुमार को डेंटल ओपीडी से ईएनटी ओपीडी, सिंधु देवी को बाल चिकित्सा ओपीडी से प्रसूति विभाग ओपीडी और इमरजेंसी ओपीडी, संध्या देवी को प्रसूति विभाग से बाल चिकित्सा ओपीडी तथा रामलव राम को आर्थो ओपीडी से न्यूरो ओपीडी में तबादला किया गया है।
अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि विभागों को दुरुस्त करने के लिए यह तबादला किया गया है। उम्मीद है कि अस्पताल में इस बदलाव का सीधा लाभ मरीज को मिलेगा। उन्होंने बताया कि सभी को निर्देशित किया गया है कि मरीज को उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एमआरएमसीएच कृत संकल्पित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।