मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के 90 विद्यार्थी बने एमबीबीएस डॉक्टर
मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के पहले बैच का फाइनल रिजल्ट बुधवार को आया। सभी 90 छात्रों ने एमबीबीएस की परीक्षा पास की। यह पलामू जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। परीक्षा नियंत्रक डॉ रविशंकर सिंह...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर सिटी स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पहले बैच का फाइनल रिजल्ट बुधवार को प्रकाशित हुआ। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने बुधवार शाम में रिजल्ट जारी कर दिया है। फाइनल परीक्षा में बैठक सभी 90 विद्यार्थियों ने एमबीबीएस की परीक्षा पास का डॉक्टर बन गए हैं। पलामू के जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। पहली बार पलामू में पढ़कर इतनी बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर बने हैं। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रविशंकर सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा कि पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के पहले सत्र 2019-23 में 90 विद्यार्थियों ने फाइनल परीक्षा दिया था और सभी ने सफलता हासिल किया है। उन्होंने बताया कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में एम बी बी एस का यह पहला बैच था। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि 75 प्रतिशत अंक लाने वालों को विशेषता प्राप्त होगी।
प्रधान सचिव करेंगे आज करेंगे निरीक्षण : झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह गुरुवार को पलामू दौरे पर आ रहे हैं। इस क्रम में वे मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज और मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल दोनों कैंपस का गहन निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में रिम्स की टीम भी उनके साथ रहेगी। प्रधान सचिव सुपर स्पेशलिटी स्तर की सेवाओं की संभावनों की भी तलाश करेंगे। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने यह जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक ने प्रधान सचिव के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के साथ तैयारी को दुरुस्त करने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।