एनपीयू में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 से
पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फर्स्ट इयर की परीक्षा 28 फरवरी से प्रारंभ होगी, जो 10 मार्च तक चलेगी। एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फर्स्ट इयर की परीक्षा 28 फरवरी से प्रारंभ होगी, जो 10 मार्च तक चलेगी। एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके पांडेय ने उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर बजे तक होगी। एनपीयू के ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रोग्राम अपलोड कर दिया गया है। वहीं बीटेक सेमेस्टर-आठ का कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का परीक्षा परिणाम का मार्क्स भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बीटेक बैकलॉग सेमेस्टर-एक, दो और पांच का परीक्षा फार्म ऑन लाइन 27 तक भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यूजी और पीजी के बैकलॉग की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है, अब छात्र-छात्राएं 27 फरवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।