Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMassive Fire Destroys Rs 8 Lakh Property at Shri Ram Bora Shop in Chhatarpur

छतरपुर के दुकान में भीषण आग से आठ लाख की संपत्ति राख

छतरपुर के रामगढ़ ढलान में श्रीराम बोरा दुकान में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग में लगभग 8 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। दुकानदार श्रीराम चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 11 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
छतरपुर के दुकान में भीषण आग से आठ लाख की संपत्ति राख

छतरपुर, प्रतिनिधि। शहर के रामगढ़ ढलान में स्थित श्रीराम बोरा दुकान में भीषण अग्नि में सोमवार को करीब 8 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। छतरपुर नगर निकाय के वार्ड 5 में रामगढ़ मोहल्ले के डीहरवार स्थान के समीप में स्थित दुकान में सोमवार की दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दुर्घटना में दुकानदार का परिवार भी बार-बार बच गया है। परिवार दुकान के ही एक हिस्से में रहता है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घटना हुई है। छतरपुर अंचल अधिकारी भी 3 घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। बोरा दुकान संचालक श्रीराम चौधरी मूलत: हरिहरगंज के रहने वाले हैं और छतरपुर में गत 2 वर्षों से बोरा दुकान संचालन के लिए किराए पर मकान ले रखा है। श्रीराम चौधरी ने बताया कि वह डीलर के पास बोरा खरीदने गए थे। इसी दौरान उन्हे दुकान में आग लग जाने की सूचना मिली। दुकान पर पहुंचने पर पाया कि आग की लपटे इतनी तेज हो गई थी कि आसपास के दो-तीन मोटर के पानी से उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था। अंतत: हुसैनाबाद से अग्निशामक टीम आने पर आग बुझाई जा सकी। परंतु करीब 3 घंटे सभी बोरा, अन्य सामान आदि जलकर राख हो गया। मकान का छत भी गिर गया और दीवारें क्रैक कर गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।