Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMassive Crowd of Pilgrims from Palamu for Kumbh Mela as Special Trains Operate

महाकुंभ में तीन दिन शेष, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पलामू से डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की लगातार स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। शनिवार रात को पांचवीं महाकुंभ स्पेशल ट्रेन डालटनगंज से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में तीन दिन शेष, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अब मात्र तीन दिन शेष हैं। ऐसे में पलामू से आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए डालटनगंज रेलवे स्टेशन से लगातार दूसरे दिन शनिवार की रात में पांचवीं महाकुंभ स्पेशल को रवाना किया गया। साथ ही छठी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रविवार की रात करीब दस बजे रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन डालटनगंज से रवाना होने के कारण पलामू के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल रही है। प्रयागराज में लगे महाकुंभ के प्रमुख अमृत स्नान मौनी अमावस्या से ही संगम में डुबकी लगाने के लिए पलामू से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। दूसरे अमृत स्नान माघ पूर्णिमा पर रेलवे स्टेशन पर रिकार्ड भीड़ देख क्षेत्रीय समाजसेवियों व स्टेशन प्रबंधन की पहल पर डालटनगंज स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल का परिचालन शुरू किया गया। इस संबंध में हिन्दुस्तान अखबार ने भी प्रमुखता से स्पेशल ट्रेन की आवश्यकता संबंधी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित की। शनिवार की रात 9.40 बजे डालटनगंज से पांचवें कुंभ स्पेशलन को रवाना किया गया। जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है। स्टेशन अधीक्षक(एसएस) उमेश कुमार, टीआई अनिल कुमार तिवारी के निर्देशन में आरपीएफ व जीआरपी जवान पूरी मुस्तैदी के साथ स्टेशन पर तैनात रहे।

एसएस ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अंतिम अमृत स्नान के लिए और स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रविवार की रात 10 बजे एक और महाकुंभ स्पेशल को डालटनगंज से रवाना किया जाएगा। रेलवे प्रशासन की कोशिश है कि धर्म व आस्था के प्रतीक महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। समुचित टिकट लेकर ही श्रद्धालु यात्रा करें जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें