बासुकीनाथ सेवा समिति ने सोलह जोड़ों की कराई दहेज रहित विवाह
हरिहरगंज में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा आठवां दहेज रहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। चपरा गांव के पंचदेव धाम मंदिर में 16 जोड़ों की निःशुल्क शादी कराई गई। भोजपुरी कलाकार ज्योति सिंह...
हरिहरगंज, प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति ने आठवां दहेज रहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम शनिवार को हरिहरगंज से सटे कुटुंबा थाना क्षेत्र के चपरा गांव में पंचदेव धाम मंदिर में संपन्न कराया। समिति की पहल पर सोलह जोड़ों की निःशुल्क शादी रचाई गई। शादी समारोह में भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। समिति ने वर-वधू के बीच उपहार का भी वितरण किया गया। हरिहरगंज निवासी बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं कारोबारी सहित बिहार के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह ने बताया कि गत आठ वर्षों से समिति नि:शुल्क शादी कराने का काम कर रही है। गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। समिति के प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सोलह जोड़ों की शादी हुई है एवं वर वधू के बीच उपहार स्वरूप जरुरत का सामान भी वितरण किया गया है। शादी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। शादी विवाह का कार्यक्रम पारंपरिक विधि-विधान के साथ पुरोहित के नेतृत्व में संपन्न कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।