Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMarriage due to Corona in Palamu ends the sad story of the film

पलामू में कोरोना के कारण विवाह फिल्म की कहानी का हुआ दु:खद अंत

विवाह से चंद दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई आरती कुमारी को इलाज के लिए होने वाला पति नमित कुमार शर्मा ने बचान के लिए पूरा प्रयास किया परंतु कहानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 17 May 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर। संवाददाता

विवाह से चंद दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई आरती कुमारी को इलाज के लिए होने वाला पति नमित कुमार शर्मा ने बचान के लिए पूरा प्रयास किया परंतु कहानी सुखांत नहीं हो सकी। 15 मई की रात करीब नौ बजे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंतिम सांस लेने वाली आरती कुमारी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव पलामू जिले के पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के पगार खुर्द में 16 मई को किया गया। पिता भुलु मिस्त्री, भाई और भतीजे आदि आरती की डोली उठाने के लिए पूरी तैयारी की थी परंतु विवाह से पहले उसकी अर्थी उठ गयी। मृतका आरती शर्मा का भतीजा प्रिंस शर्मा ने बताया कि आरती कुमारी अपने पिता भुलू मिस्त्री की चार बेटियों में सबसे छोटी थी। उसकी शादी मेदिनीनगर के श्री राम पथ निवासी नमित कुमार शर्मा के साथ तय हुआ था। 11 को लगन, 12 को मंडवा, 13 को घीवढरी तथा 14 मई 2021 की रात में शादी तय था। शादी की तैयारी पूरी कर ली गयी थी। इसी बची नौ मई को उसकी तबियत बिगड़ गयी। मेदिनीनगर स्थित प्राइवेट क्लीनिक में उसका इलाज करवाया गया। तब उसकी कोरोना जांच निगेटिव आई थी। तीन दिन बाद चिकित्सक ने पुन: बुलाया था। 12 मई को चिकित्सक ने आरती कुमारी की जांच करने और खांसी-बुखार के सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच कोरोना पॉजिटिव पाया। इसके बाद उसे एमआरएमसीएच के कोविड केयर सेंटर में रेफर कर दिया गया। बच्ची को बीमार पाकर परिजनों ने शादी स्थगित कर दिया। दूसरी तरफ आरती का होने वाला दुल्हा नमित कुमार शर्मा भी इलाज के लिए लगातार भागदौड़ करता रहा परंतु चार दिनों तक कोविड सेंटर में इलाजरत रहने के बाद अंतत: शनिवार को उसने अंतिम सांस ली। उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया परंतु बचाया नहीं जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें