Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूLand Demarcation for IRB-10 Battalion Headquarters in Patan Amid Local Resistance

आईआरबी-10 बटालियन हेडक्वाटर के लिए जमीन का किया गया सीमांकन

पाटन अंचल के बसदह गांव में आईआरबी-10 बटालियन हेडक्वाटर निर्माण के लिए 25 एकड़ भूमि का सीमांकन किया गया। स्थानीय लोगों के विरोध की आशंका के चलते पुलिस बल तैनात किया गया था। संबंधित जमीन पर लोग अपना हक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 29 Aug 2024 11:48 PM
share Share

पाटन, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन अंचल अंतर्गत बसदह गांव के करिवा पत्थर टोले में स्टेट हाईवे के किनारे आईआरबी-10 बटालियन हेडक्वाटर निर्माण के लिए 25 एकड़ भूमि का सीमांकन गुरुवार को किया गया। स्थानीय लोगों के विरोध की आशंका को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। आईआरबी के तीन दर्जन एवं जिला पुलिस के चार दर्जन जवान मौजूद थे। संबंधित जमीन पर अपना मालिकाना हक जताते हुए दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने दस्तावेज प्रस्तुत किया। सीओ प्रवीण सिंह ने बताया है कि उपायुक्त ने आईआरबी-10 का हेडक्वाटर बनाने के लिए 2017-18 में बसदह में 25 एकड़ भूमि आवंटित किया था। नक्शा के आधार पर भूमि का सीमांकन कर पीलर गड़वाया गया। 2023-24 में तत्कालीन सीओ से कुछ लोगों ने लगान निर्धारित करवा कर रसीद कटवा लिया था। फर्जीवाड़ा करने वालों को चिह्नित कर प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी। सीओ प्रवीण सिंह, थाना प्रभारी लालजी, आईआरबी के एसआई संतोष साह, सीआई प्रकाश राम, राजश्व कर्मचारी आशीष रंजन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें