Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsLaborers Stranded in Karnataka Demands for Their Rescue

मोर्चा ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

मेदिनीनगर में बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने कर्नाटक के बेलगांव में फंसे नौ मजदूरों के लिए उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। मजदूरों को एक महीने से खाना और मजदूरी नहीं मिल रही है, और उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 9 Jan 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने कर्नाटक में फंसे मजदूरों को वापस बुलाने के लिए उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा है कि छतरपुर थाना के हूलसन पंचायत के विषयपुर गांव के नौ मजदूर एक माह से कर्नाटक के बेलगांव में फंसे हैं। सभी मजदूरों को खाना भी नहीं दिया जाता है और ना ही मजदूरी दिया जाता है। साथ ही सभी मजदूरों के मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। घर जाने के बात कहने पर मजदूरों को धमकाया जाता है। बिना खाना खिलाए गन्ने के खेत में काम लिया जाता है। सभी मजदूरों को बंधक बना लिया गया है। एक मजदूर मोबाइल छिपकर रखा था तो किसी तरह हूलशन पंचायत के मुखिया लखेश्वरी देवी को सूचना दिया है। मुखिया छतरपुर थाना भी आवेदन दिया है। कर्नाटक में फंसे मजदूरों में ब्रह्मदेव लोहार पिता बंगाली लोहार, चिंता देवी पति ब्रह्मदेव लोहार, पूजा देवी पिता ब्रह्मदेव लोहार, सुरेंद्र लोहार पिता विलास लोहार, रानी कुमारी पिता धर्मेंद्र सिंह, मोनू कुमार पिता धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह पिता बबन सिंह, विलास लोहार पिता बंगाली लोहार, मंजू कुमारी पिता ब्रह्मदेव सिंह का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें