Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJunior Athletics Competition Held in Medininagar with 250 Participants

जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल हुए 250 खिलाड़ी

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जूनियर बालक- बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीएलए कॉलेज खेल स्टेडियम में आयो

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 7 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल हुए 250 खिलाड़ी

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीएलए कॉलेज खेल स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से 250 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे, आजातशत्रु प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़,गोला फेक, ऊंची कूद की प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारी में ऐथलेटिक्स कोच मोनू कुमार के नेतृत्व में, अशुतोष कुमार पांडेय, प्रीति कुमारी ,शिवानी कुमारी, आर्या सिंह गोसिया परवीन, रूपाली यादव, मनीषा कुमारी आदि थे।

पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सह पलामू जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को जामतारा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में प्रस्तावित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें