Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJudge Neeraj Kumar Srivastava Inspects Central Jail Ensures Free Health Cards for Inmates

पीडीजे ने बंदियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया निर्देश

पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत की और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए। इससे बंदियों को सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 23 Dec 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया। जेल की स्थितियों का जायजा लेते हुए उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्या को समझने का प्रयास किया। साथ ही जेल अधीक्षक भगीरथ करजी को बंदियों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि बनाने के लिए सेंट्रल जेल में कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से सरकारी अस्पताल के अलावा अन्य पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान कार्ड वाले बंदियों का पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। पीडीजे के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पहले पेज में तत्काल 31 बंदियों को चिह्नित किया गया। साथ ही बंदियों के परिजनों को राशन कार्ड, आधार कार्ड मोबाइल फोन के साथ बुलावा भेजा गया ताकि आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान पीडीजे ने बंदियों से अधिवक्ता के बारे में जानकारी ली। बंदियों ने बताया कि सभी लोग अधिवक्ता रख लिए हैं। कुछ बंदियों ने अपने स्तर से और कुछ को डालसा से एलएडीसी के अधिवक्ता मिले हैं। पीडीजे ने कहा कि कोई भी बंदी बिना अधिवक्ता के नही रहे, अगर वे अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है तो डालसा में आवेदन दें, अधिवक्ता की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। पीडीजे ने निरीक्षण के दौरान बंदियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य और उसके लाभ के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी बंदियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया जिसकी शुरुआत रविवार से कर दी गई।

प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के जेल निरीक्षण के क्रम में बंदियों ने अपनी बात रखा। पीडीजे ने बंदियों को बताया कि वे अभी केस का मैरिट डिसाइड करने नहीं आए हैं। वे बंदियों की समस्या जानने आये हैं। अगर जेल में उन्हें कोई समस्या है तो वे जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जमानत आवेदन, अपील या रिवीजन जो बंदी फाइल नहीं किए हैं उनका आवेदन डालसा के माध्यम से फाइल कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीजेएम आनंद सिंह, काराधीक्षक भगीरथ करजी, जेलर प्रमोद कुमार, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, पुष्कर राज, कुमारी नीतू सिंह, डालसा कार्यालय के असिस्टेंट संजीव सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें