तीज और जीवितपुत्रिका व्रत पर अवकाश की मांग
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की पलामू इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीज और जीवितपुत्रिका व्रत के लिए दो दिन की छुट्टी समायोजन की मांग की है। संघ ने महिला शिक्षिकाओं को ध्यान में रखते...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पलामू इकाई का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीज और जीवितपुत्रिका व्रत के लिए दो दिन की छुट्टी समायोजन करने की मांग की है। ज्ञापन में महिला शिक्षिकाओं को ध्यान में रखते हुए हरितालिका तीज और जीवित्पुत्रिका जैसे व्रत के दिन अवकाश घोषित करने की जरूरत है। यह पर्व पलामू जिले में विशेष रूप से मनाया जाता है। दोनों दिनों की छुट्टी स्थानीय स्तर पर समायोजित की जानी चाहिए। संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जेसीआरटी धारा निर्धारित अवकाश तालिका में साथ छुट्टी स्वीकृत की गई है। अवकाश तालिका के क्रम संख्या 40 में स्पष्ट उल्लेख है कि छुट्टी स्थानीय स्तर पर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा निर्धारित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से महिलाओं के महान पर तीज और जीवितपुत्रिका को ध्यान रखते हुए दो दिन की छुट्टी समायोजन करने का अनुरोध किया है। प्रतिनिधि मंडल में महिला शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, पुष्प लता, प्रियंका कुमारी, मीनू कुजूर, गीतांजलि कुमारी, गायत्री कुमारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।