प्लस-2 शिक्षक को प्राचार्य बनाने की मांग का किया विरोध
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को एक वर्चुअल बैठक में प्लस टू शिक्षक संघ के ज्ञापन का विरोध किया। संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों को उच्चतर शिक्षकों के अधीन नहीं रखा जाना...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पलामू इकाई ने सोमवार को वर्चुअल बैठक कर प्लस टू शिक्षक संघ के ज्ञापन का विरोध किया है। झारखंड 2 शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को प्राचार्य पद की स्वीकृति के लिए ज्ञापन सौंपा है। माध्यमिक शिक्षकों को जूनियर मानकर उच्चतर शिक्षकों के अधीन रहकर काम करने के लिए कहा गया है। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि 2 से शिक्षकों को ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा रहा तो झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है। सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड करके उच्चतर माध्यमिक बनाया है। सरकार ने विद्यालय में न तो 2 के लिए भवन बनाया गया और न ही शिक्षकों का अन्य पद सृजित किया है। विद्यालय के सभी कार्य माध्यमिक शिक्षकों के माध्यम से किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजित है। लेकिन अब 2 शिक्षक संघ प्रधानाध्यापक पद को समाप्त करके प्राचार्य के पद सृजित करने के लिए सचिव को ज्ञापन दे रहे हैं। इसका माध्यमिक शिक्षक संघ विरोध करता है।
संघ ने विभाग से मांग की है कि माध्यमिक शिक्षक, सीनियर है तो प्लस टू विद्यालय में भी माध्यमिक शिक्षकों को ही प्रधानाध्यापक बनाया जाए क्योंकि अपग्रेडेड 2 विद्यालय मूल विद्यालय उच्च विद्यालय है। अगर प्राचार्य का पद सृजित करना है तो सरकार अलग से इंटर कॉलेज खोलकर वहां पद सृजित करे। माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको का पदोन्नति रुकी हुई है, इसी कारण से वह किसी प्रकार के लाभ नहीं ले पा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि माध्यमिक शिक्षकों को पदोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बनाए।
बैठक में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव त्रिपुरारी प्रसाद गहलोत, उप सचिव राहुल कुमार, महिला मोर्चा के अध्यक्ष डॉ पुष्प लता, सचिव गीतांजलि, मीनू कुजूर, राजकुमारी, अनीता सिंह, संघ के प्रमंडलीय संरक्षक पंडित प्रदीप नारायण सिंह, शैलेश प्रसाद यादव, पंकज कुमार, रोहित कुमार, रामलाल कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।