Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Residential Schools Enrollment for 2025-26 125 Seats Available for Class 6

बालिका विद्यालय में नवीन सत्र में नामांकन शुरु

झारखंड के हुसैनाबाद में बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हुसैनाबाद के विद्यालय में 50 और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 75 सीटें निर्धारित की गई हैं। आवेदन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 9 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
बालिका  विद्यालय में नवीन सत्र  में नामांकन  शुरु

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हैदरनगर व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हुसैनाबाद में सत्र 2025 - 26 कक्षा छह के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति ने जारी की है। प्रबंध समिति के अनुसार बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में कुल 50 सीटें जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 75 छात्राओं के नामांकन की सीटें निर्धारित की गई हैं। चयन प्रक्रिया में अनाथ, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, दिव्यांग,पिछड़े व दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी शाम चार बजे तक रखी गई है। अभिभावकों को आवेदन के साथ माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, आवेदिका व माता - पिता या अभिभावक का पासपोर्ट साइज़ के दो-दो फोटो देना अनिवार्य है।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें