जनसंवाद कार्यक्रम में 15 में पांच मामलों का निबटारा
हुसैनाबाद में झारखंड पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी और महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। कुल 15 मामलों में से 5 का...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड पुलिस के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुसैनाबाद थाना परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सभी थाना व ओपी प्रभारी के अलावा महिला व बाल संरक्षण थाना प्रभारी की उपस्थिति में लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। इसमें विभिन्न तरह के कुल 15 मामले आने पर तत्काल पांच मामलो का निष्पादन किया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की छोटी छोटी समस्याओं व विवादों का निबटारा तत्काल करना कोर्ट कचहरी के चक्कर से लोगों को बचाना है। उन्होंने कहा कि कई मामले दोनों पक्षों की सहमति हो जाने के बाद भी लटके रह जाते हैं। भूमि के कुछ विवाद जानकारी के अभाव में चलते हैं, ऐसे मामलो में कमी आयेगी। इसमें हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी थाना प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।