Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Football Team Defeats Bangalore in Exciting Match at Inter-State Tournament

झारखंड की टीम ने बंगलुरू को किया पराजित

मेदिनीनगर में आयोजित अंतर-राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड की सेरसा/चक्रधरपुर टीम ने बैंगलोर की एमईजी टीम को दो-एक से हराया। सेरसा टीम ने मैच में दबाव बना कर खेला और सेमीफाइनल में स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 18 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड की टीम ने बंगलुरू को किया पराजित

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों के पावन स्मृति में पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर-राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को झारखंड व बैंगलोर टीम के बीच मुकाबला हुआ। फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में झारखंड के सेरसा/चक्रधरपुर की टीम ने कर्नाटक के बंगलुरू एमईजी टीम को दो-एक गोल से पराजित किया। सेरसा-चक्रधरपुर की टीम शुरुआती दौर से ही दबाव बना कर खेल रही थी। दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने की फिराक में रहे। कड़ी मशक्कत के बाद सेरसा टीम के खिलाड़ी ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने के लिए संघर्ष तेज किया। मध्यांतर के बाद खेल शुरू हुआ और सेरसा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ने दूसरा गोल किया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। बंगलुरू की टीम के खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास किया। इस तरह सेरसा की टीम ने बंगलौर टीम को दो-एक गोल से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई।

मुख्य अतिथि निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने दूसरे दिन दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। रेफरी सुनील टोप्पो, सहायक रेफरी जफर आलम,अब्दुल मजीद, अर्जुन उरांव ने मैच का संचालन किया। कमेंटेटर के रूप में रेफरी धनु नाग सक्रिय थे। मौके पर आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली, ज्ञानचंद पांडेय, मंगल सिंह, प्रभारी सार्जेंट मेजर सुरेश राम, सार्जेंट विक्रम चंद्रवंशी, आलोक वर्मा, नरेंद्र सिंह, सुशील सिंहा, विभाकर नारायण पांडेय, परशुराम ओझा, मनीष मिश्रा, प्रसेनजीत दास गुप्ता, संदीप राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें