हैदरनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से झामुमो के पवन कुमार ने रांची में मुलाकात की। पवन ने हैदरनगर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार और सिंचाई के मुद्दों पर ध्यान देने की मांग...
हैदरनगर। झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन से रांची में मुलाकात कर झामुमो के हैदरनगर प्रखंड सचिव पवन कुमार ने प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की है। उन्होंने हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के अलावा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार के क्षेत्र में गहन काम करने की मांग मंत्री से की है। उन्होंने हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में छोटे व मध्यम तबके के किसान के समक्ष सिंचाई की सुविधा का अभाव को मंत्री से साझा किया और वर्षा की निर्भरता पर खेती से बाहर निकालने का अनुरोध किया। उन्होंने मंत्री को बताया कि सिंचाई की सुविधा विकसित करने से प्रखंड के खेत से बेहतर पैदावार ली जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।