Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Construction Firm De-Listed for Poor Performance in Rural Development Projects

जेएसआरआरडीए ने सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन को किया डीबार

झारखंड स्टेट रूरल रोड डवलपमेंट एजेंसी ने मेसर्स सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन को ग्रामीण कार्यों में शिथिलता बरतने और समय पर काम पूरा न करने के कारण डीबार कर दिया है। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
जेएसआरआरडीए ने सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन को किया डीबार

मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड स्टेट रूरल रोड डवलपमेंट एजेंसी(जेएसआरआरडीए) के अभियंता प्रमुख ने पलामू के मेसर्स सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन को डीबार कर दिया है। अभियंता प्रमुख ने 19 फरवरी को ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अधीक्षण अभियंता और ग्रामीण कार्य प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंता को डीबार सूची में डाल दिए जाने की जाने की जानकारी देते इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू घोषित किया है। अभियंता प्रमुख ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एक पैकेज की योजनाओं के संवेदक मे. सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन ने कार्य में शिथिलता बरतने और कार्य मनमाने ढंग से करने तथा योजनाओं को पूर्ण करने की निर्धारित अवधि बीत जानेके छह माह के पश्चात भी कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण कार्यपालक अभियंता से प्राप्त पत्र के आलोक में डीबार किया गया है।

पांकी क्षेत्र के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने अपने प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को पलामू परिसदन में प्रेस वार्ता कर उक्त कार्रवाई को सही ठहराया और कहा कि सिलदिलिया कंपनी जो परोक्ष रूप से पूर्व विधायक का है, मनमाने ढंग से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करने और जनता की पैसे की लूट के लिए पहचान बना चुकी है। संबंधित कार्रवाई पांकी और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों से संबंधित योजनाओं में मनमाने ढंग से काम करने के कारण की गई है। जनता संबंधित सड़कों का निर्माण अधूरा होने से परेशान हैं। एक ग्रामीण सड़क के गड्ढे में गिरकर कमर टूट जाने से फिलवक्त इलाजरत है। सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन खुद काम नहीं कराती है वरन कार्यआदेश प्राप्त कर 10-15 प्रतिशत कमिशन लेकर काम पेटी पर दूसरे को दे देती है। इसके कारण काम की गुणवता बेहद खराब हो जाती है। पांकी विधानसभा क्षेत्र में बोरोदीरी, छतरपुर, सोनपुरा के पास अमानत नदी पर बनाया गया पुल खराब गुणवता के कारण अनुपयोग हो गया है। विधायक ने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेदानी से सेवती 5.326 किमी, तरहसी से सोनपुरवा होते हुए तेतराई तक 20.478 किमी, पाटन से सरईडीह छतरपुर पीडब्लूडी पथ 12.835 किमी समेत उक्त पथों में तीन उच्चस्तरीय पुल निर्माण भी कराना था जो मई 2023 में संवेदक द्वारा एकरारनामा किया गया था। इसे दिसंबर 2024 तक पूरा करना था। इतना ही नहीं एफडीआर के काम में जो भी कार्य करना है, उसका लैब टेस्ट कराना होता है। उसके बाद ही आगे का कार्य बढ़ सकता है। विधायक ने कहा कि एफडीआर तकनीक में एक विशेष प्रकार की मशीन से कार्य किया जाता है जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। इसे संवेदक के द्वारा उक्त मशीन का उपयोग करना है। परंतु संवेदक कंपनी ने प्रमोद साव से काम बेच दिया। उन्होंने विधायक की छवि धूमिल हो इसके लिए भी पूर्व विधायक प्रयासरत रहे हैं। जिला विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, सरोज चटर्जी, बच्चन ठाकुर, मनातू विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव आदि के साथ प्रेस वार्ता में विधायक ने कहा कि विधानसभा की प्राक्कलन समिति भी पलामू की योजनाओं की जांच करेगी। सदस्य के रूप में उन्होंने बैठक में इस विषय को भी उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें