Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूJharkhand Begins Installation of Smart Meters for Urban Electricity Consumers

पलामू-लातेहार जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ

झारखंड के सभी शहरी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में नए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है और टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी को मीटर लगाने का कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 22 Nov 2024 11:38 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड के सभी शहरी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में नए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्मार्ट मीटर घर के बाहर लगाया जाना है जिसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के डालटनगंज सर्किल में सर्वे शुरू कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू एवं लातेहार प्रशासनिक जिले में टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड नामक एजेंसी को मीटर लगाने का काम दिया गया है जिसके लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को मेदिनीनगर शहर के रेड़मा पावर सब स्टेशन के 11केवी फीडर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य आरंभ किया गया। अधीक्षण अभियंता ने सभी शहरी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि मीटर लगाने के लिए जो व्यक्ति घर पर पहुंचता है, उसे आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं और स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करें। उपभोक्ताओं से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की जाती है। मीटर लगाने में सहयोग नहीं करने अथवा सर्वे करने वाले व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने पर विद्युत अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनका लाइन विच्छेद किया जा सकता है। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने पलामू जिले के डालटनगंज (शहरी), चैनपुर, शाहपुर, पांकी, लेस्लीगंज, बिश्रामपुर, पाटन, छतरपुर, हरिहरगंज, जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज एवं लातेहार जिला अंतर्गत लातेहार, चंदवा, बालूमाथ एवं बरवाडीह में मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। इस महीने के अंतिम दिनों में कंज्यूमर मीटर लगाने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें