Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूJharkhand Assembly Elections 2024 Dry Run for Vote Counting Completed in Palamu District

डाई रन प्रक्रिया से पलामू में जांच की गई काउंटिंग की तैयारी, मतगणना आठ बजे से

झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना की तैयारी का ड्राई रन शुक्रवार को पलामू जिले में सफलतापूर्वक किया गया। मतगणना प्रक्रिया में सभी आवश्यक सुविधाओं की जांच की गई। शनिवार सुबह आठ बजे से वोटों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 22 Nov 2024 11:41 PM
share Share

मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना की तैयारी का शुक्रवार को ड्राई रन कर अंतिम जांच की गई। पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा सीट के लिए मतगणना की तैयारी पूरी तरह अपेक्षा के अनुरूप पाई गई। शनिवार की सुकह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन और चुनाव आयोग के सभी प्रेक्षक की मौजूदगी में ड्राई रन का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना में हार-जीत के बाद संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में हार-जीत उसका अंग है। उन्होंने चेतावनी दी है कि हार-जीत के बाद अगर कोई पक्ष आर्म्स लहराएगा या हर्ष फायरिंग करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेदिनीनगर सिटी के जीएलए कॉलेज परिसर स्थित काउंटिंग हॉल में पलामू जिले के विभिन्न विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, सभी आरओ समेत विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में मतगणना प्रक्रिया का ड्राई रन किया गया। इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित व्रज गृह व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्ते, मीडिया सेंटर, खाने का स्टॉल व मतगणना कक्ष के कमरों की विभिन्न सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से जारी प्रवेश पत्र के माध्यम से ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया जायेगा। मतगणना केंद्र में तैनात मजिस्ट्रेट व्यक्ति की पहचान पत्र की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही उसे एंट्री करायेंगे। तीन स्तर पर जांच होने के पश्चात कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेगा। मतगणना से जुड़े कर्मियों, सहायकों व पर्यवेक्षकों को 23 नवंबर की सुबह पांच बजे से रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

पलामू जिले के कुल पांच विधानसभा क्षेत्र यथा डालटनगंज, पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद की मतगणना के लिए कुल 96 टेबल बनाए गए हैं। पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ-आठ अर्थात कुल 40 टेबल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर इंटरनेट व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन के पश्चात टेबल का निर्धारण कर लिया जायेगा। इसके बाद मतों की गणना की जायेगी। सभी प्रत्याशियों पर एफएसटी की पैनी नज़र रहेगी। किसी भी कीमत पर गैर-कानूनी गतिविधि को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें