Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Agriculture Minister Shilpi Neha Tirki Urged to Address 14-Point Demands for Farmers in Haidarnagar

किसानों की समस्याओं पर कृषि मंत्री को सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र

झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को हैदरनगर में किसानों के लिए 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांगों में कृषि ऋण माफी, एटीक सेंटर की मरम्मत, बीज उपलब्धता और कोल्ड स्टोरेज का निर्माण शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 21 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
किसानों की समस्याओं पर कृषि मंत्री को सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र

हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू दौरे पर आई झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को किसानों के हित में 14 सूत्री मांग सौंपकर निदान कराने का आग्रह किया गया है। हैदरनगर प्रखंड के परता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने मांग पत्र में उल्लेख किया कि प्रखंड के किसानों की स्थिति काफी दयनीय है। इसके समाधान कराने की अत्यंत जरुरत है। उनकी मांगों में कृषि ऋण माफी योजना में राशन कार्ड की वैधता समाप्त करने, किसान भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराने, सभी एटीक सेंटर की मरम्मति के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सहित इस सेंटर को माप तौल मशीन देने का आग्रह किया है। साथ ही सभी एटीक सेंटर में मृदा जांच की व्यवस्था कराने, फसलों की बुआई से एक माह पूर्व बीज उपलब्ध कराने, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने पूर्ववत बीएफएसी अध्यक्षों को वित्तीय मामले में शक्ति प्रदान करने, कुसुम योजना की सोलर पंप सेट का वितरण शीघ्र कराने व किसानों को डीप बोर योजना का लाभ देने की मांग की गई है। बिहार की तर्ज पर सभी पैक्स को सुदृढ़ करने, प्रखंड स्तरीय कृषि लघु एवं कुटीर व चीनी मील का उद्योग लगाने प्रखंड स्तर पर लगाने, परता पंचायत के मुरही नदी में गेट सहित चहका का निर्माण कराने का आग्रह उन्होंने कृषि मंत्री से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें