आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 33554 परीक्षार्थी
झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा में 33554 परीक्षार्थी शामिल हुए। पलामू जिले में 161 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 1098 छात्र अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा...

मेदिनीनगर। झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा में 33554 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। विभिन्न परीक्षा केंटो पर 1098 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पलामू जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा संचालन के लिए 161 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 34652 छात्राओं ने फॉर्म भरा था। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा भाषा विषयों की हुई। दूसरी पाली में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि की परीक्षा आयोजित हुई। ब्राह्मण प्लस टू हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य सतीश कुमार दुबे ने बताया कि 192 परीक्षार्थियों में 182 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 10 परीक्षा की अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों पर दोनों पालियां में परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।