जेएनवी की नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1708 परीक्षार्थी
मेदिनीनगर में जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग छह के लिए प्रवेश परीक्षा में 1708 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा 6 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और शांति से संपन्न हुई। कुल 2465 बच्चों ने आवेदन किया...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में 1708 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। परीक्षा केंद्र, मेदिनीनगर के गिरिवर प्लस- 2 हाई स्कूल, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल), सर्वोदय बालिका हाई स्कूल, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) और ब्राह्मण प्लस-2 हाई स्कूल तथा रोटरी स्कूल चैनपुर शामिल है। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय साढ़े 11 बजे प्रारंभ हुई, जो दोपहर डेढ़ बजे समाप्त हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे। केंद्राधीक्षक शशिकला पासवान ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ सुबह 10 बजे से जुटना शुरू हो गए थे। जेएनवी में वर्ग छह में 40 सीटों पर बच्चों का दाखिला लिया जाना है। प्रवेश परीक्षा के लिए 2465 बच्चों ने आवेदन किया था। परीक्षा में सभी केंद्रों पर 1708 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 757 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। चैनपुर प्रखंड से 223 बच्चों ने आवेदन किया था, जिसमें परीक्षा में 142 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार रामगढ़ प्रखंड से 80 में 38, लेस्लीगंज प्रखंड से 359 में 314, मनातू प्रखंड में 377 में 141, सदर प्रखंड से 228 में 181, पड़वा प्रखंड से 150 में 120, पांकी में 286 में 233, पाटन में 178 में 198, सतबरवा में 289 में 175 और तरहसी प्रखंड में 195 में 166 बच्चों ने परीक्षा में शामिल हुए। सर्वोदय बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।