सत्र नियमित करने के लिए दिया धरना
मेदिनीनगर में इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने एनपीयू में सत्र नियमित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जीएलए कॉलेज से शुरू होकर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक मार्च किया गया। छात्र नेताओं...

मेदिनीनगर। इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने एनपीयू में सत्र नियमित्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जीएलए कॉलेज से मार्च शुरू करते विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक किया। धरना-प्रदर्शन के बाद कुलपति को मांग पत्र भी सौंपा। आंदोलन का नेतृत्व आइसा के जिला सचिव गौतम दांगी, अभय सिंह दांगी, अनंत तिवारी और कौशिक दुबे ने संयुक्त रूप से किया। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार अनियमित सत्र से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मौके पर नीतीश यादव, रौशन दुबे, राहुल पाठक, आयुष दुबे, रंजन मुकेश आदि सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।