एसपी कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन स्थापित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, पलामू की एसपी रीषमा रमेशन ने कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम और किड जोन की स्थापना की। यह महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक स्थान प्रदान करता है, जहाँ वे अपने बच्चों...

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पलामू की एसपी रीषमा रमेशन ने अपने कार्यालय परिसर में ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन का स्थापना किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में मनातू, हुसैनाबाद सहित काफी दूर-दराज क्षेत्र से महिलाएं बच्चे को लेकर एसपी से मिलने आती है व्यस्तता के कारण मिलने में लेट होता है जिस कारण छोटा बच्चा रहने के आये महिलाओं को काफी परेशानी होती है। कार्यालय आने वाली महिलाओं को अपने शिशुओं की देखभाल के लिए एक सुरक्षित व आरामदायक स्थान की जरूरत थी जिसे पुरा किया गया। एसपी ने बताया बच्चों के लिए स्पेस स्लाइडर, सीसौ, झूला व कुर्सी भी लगाया गया है जहां बच्चे आराम से खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के अन्य थानों में भी ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन की स्थापना की जायेगी। मौके पर एएसपी राकेश कुमार सिंह, डीएसपी आलोक कुमार टुटी, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, राजेश कुमार, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार आदि उपस्थित थे।
रेहला के संत तुलसीदास महाविद्यालय में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के सचिव डॉ शशि नाथ चौबे की अध्यक्षता व प्रो अस्मिता पांडेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संतोष कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई महिला कर्मचारियों ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें महाविद्यालय के कई छात्राएं भी आज महिला दिवस के अवसर पर अपनी विचार व्यक्त की। महाविद्यालय के सचिव डॉ शशि नाथ चौबे ने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति आदर सामान उनके अधिकारों उनकी उपलब्धियां को बताने के साथ-साथ समानता और महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
चैनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण पर विचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इंतख़ाब आलम ने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार, बराबरी और सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और विद्यालय में इसे सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की। प्राचार्य माणिक कुमार ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में उचित सम्मान दिलाना है। कार्यक्रम में खेल शिक्षिका कंचन सिंह, हिंदी शिक्षक अरविन्द कुमार पांडेय आदि ने भी विषय रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।