Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInternational Women s Day Celebrated in Medininagar with Widow Honor Ceremony and Self-Defense Training for Girls

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधवाओं को किया गया सम्मानित

मेदिनीनगर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहल ट्रस्ट द्वारा विधवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने महिलाओं को पुनर्विवाह के लिए 2 लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 9 March 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधवाओं को किया गया सम्मानित

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के माटी कला बोर्ड कार्यालय में पहल ट्रस्ट की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस क्रम में विधवा सम्मान समारोह का आयोजन किया किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष बिमला कुमारी, इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र कुमार, सुबह की धूप पत्रिका के संस्थापक शिवशंकर प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीता चौहान सभी महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पुनर्विवाह करने के लिए इक्ष्छुक महिलाओं को 2 लाख रुपये का सहयोग प्रदान करती है, आप सभी इसका लाभ जरूर उठाएं। बिमला कुमारी ने कहा कि आप सभी समाज के अभिन्न अंग है। अपनी महत्व को सदैव समझे और मुसीबतों का डटकर सामना करे। मुख्य वक्ता शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि घर की महिलाओं का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनके कारण हम पुरुषों को अच्छा खाना, धुले हुए कपड़े आदि मिलते है। कार्यक्रम के आयोजक पहल ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि आज के कार्यक्रम से सीखकर आप इसे अपने जीवन में आत्मसात करे। यह जान लिजिए कि आप किसी की पत्नी, बहन, मां, दादी बनकर बेहतर समाज का निर्माण कर रही है। शिवशंकर प्रसाद, ललन प्रजापति ने भी संबोधित किया। मौके पर विकास विश्वकर्मा, शैलेन्द्र कुमार, शोभा प्रजापति समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही

दूसरी तरफ नगर निगम, मेदिनीनगर और द कराटे एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम महिला महापौर अरुण शंकर, झामुमो नेता अविनाश देव की उपस्थित रहे। द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ने अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में द कराटे एकेडमी और संत मरियम स्कूल की छात्राओं ने कराटे का प्रदर्शन किया। मौके पर अरुणा शंकर ने कहा की बेटियां देश की भविष्य है और बेटियां सदैव मजूबत रही है । कार्यक्रम में पलामू कबड्डी संघ के सचिव दीपक तिवारी, डॉ ओमप्रकाश पासवान, अर्पित कुमार आदि सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें