चैनपुर प्रखंड के विभिन्न बूथ का बीडीओ ने किया निरीक्षण
चैनपुर प्रखंड के बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय की सफाई और पानी की व्यवस्था की कमी पाई। सभी बूथों पर जल्द से जल्द सफाई और पानी की व्यवस्था...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के विभिन्न बूथ का निरीक्षण करते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने बूथ में शौचालय की सफाई, एवं पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में अधिकांश बूथ पर शौचालय में गंदगी एवं पानी का अभाव देखा गया। सभी जगह जल्द से जल्द शौचालय की सफाई एवं पानी का निर्देकी व्यवस्था करनेश दिया। बीडीओ ने बताया कि बुधवार को चैनपुर प्रखंड के पनेरीबांध, झरिवा, बंदुआ, गुरहा, बुढीबीर, रबदा, खुरा, नेनुआ आदि बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गुरहा स्थित बुथ पर पहुंचे जहां एएमएफ संबंधी सारी सुविधाएं पायी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपनी दो पुस्तकें गीतिका पंचामृत एवं फूले विपिन पलाश भेंट की और उन्हें विद्यालय प्रांगण में लगे फूल-पौधों के बचाव हेतु विद्यालय परिसर की चहारदीवारी की आवश्यकता से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।