बीडीओ ने जन शिकायत पर पीडीएस दुकानों की जांच की
विश्रामपुर में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की लगातार शिकायतों के आधार पर बीडीओ श्रवण भगत ने कई पंचायतों में औचक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि संपन्न परिवार पीडीएस का लाभ ले रहे हैं। डीसी ने...
विश्रामपुर, प्रातिनिधि। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उंटारी के बीडीओ श्रवण भगत ने शनिवार को प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत सही पाते हुए उन्होंने सख्त हिदायत दी है। बीडीओ ने बताया कि जहां से ज्यादा शिकायतें मिल रही थी उन्हीं दुकानों की जांच की गई। जन वितरण प्रणाली का लाभ ज्यादातर सम्पन्न परिवार उठा रहे हैं। डीसी ने संपन्न परिवार से अपना कार्ड सरेंडर करने का अनुरोध किया है। समय सीमा खत्म हो गई है अब संबंधित लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की पहल शुरू कर दी गई है। बीडीओ ने शनिवार को प्रखंड के लुम्बा सतबहिनी पंचायत के नवगढ़ के डीलर सुनील पांडेय, लहरबंजारी पंचायत के कुटमु के डीलर सच्चिदानंद तिवारी व मुरमा कला पंचायत के चेचरिया का पीडीएस दुकान की जांच की है। जांच में किसी भी कार्डधारकों का नाम सूचना पट्ट पर अंकित नहीं मिला। पंजी का संधारण भी नहीं किया हुआ पाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।