Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूInfection rate again increased in Palamu one more corona infected died

पलामू में फिर बढ़ गई संक्रमण दर, कोरोना संक्रमित एक और की हो गई मौत

पलामू में आठ दिन लगातार कोरोना संक्रमण दर तुलनात्मक दृष्टि से रिकवरी दर से नीचे रहने के बाद 22 मई को पुन: कोरोना संक्रमण का दर चार फीसदी से ज्यादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 May 2021 03:06 AM
share Share

मेदिनीनगर। संवाददाता

पलामू में आठ दिन लगातार कोरोना संक्रमण की दर तुलनात्मक दृष्टि से रिकवरी दर से नीचे रहने के बाद 22 मई को पुन: ज्यादा हो गई। शनिवार को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र समेत पलामू जिले में 3840 संदिग्धों की कोरोना जांच गयी जिसमें 160 लोगों के स्वाब के नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। दूसरी तरफ शनिवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों संख्या भी 156 ही रही। साथ ही कई सप्ताह के बाद शुक्रवार को कोरोना संक्रमित की मौत शून्य रहने के ठीक दूसरे दिन एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी जिसके साथ पलामू जिले में 44 दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 80 हो गयी जबकि कुल मौत 104 हो गई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए पलामू जिले में टीकाकरण में तेजी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन 17 केंद्रों के माध्यम से लोगों को टीका दिया जा रहा है।

पलामू जिले में शनिवार को 18+ आयुवर्ग के 2236 लोगों ने टीका लिया। पलामू के एमआरएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के अलावा जिले ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना जैसे लक्षण से ग्रसित होकर भी काफी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। मीडिया में लगातार आ रही रिपोर्ट के बाद प्रशासन भी गांव में सर्वे करा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार हैदरनगर के खरगड़ा पंचायत में उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को करायी गई जांच में यह बात सामने आयी कि सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित आठ व्यक्तियों की मौत हुई है। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुआ और कौड़िया पंचायत, पाटन के नौडीहा पंचायत में भी आठ से दस व्यक्तियों की समय मौत की बात सामने आयी है जिनमें सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें