Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInfant Murder Case in Hussainabad Mother Accuses Husband of Killing Newborn

नवजात बच्चे की मौत, मां ने कराई पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी

हुसैनाबाद में चार दिन पहले जन्मे नवजात की 30 दिसंबर को हत्या कर दी गई। मां गुंजन मिश्रा ने पति गौरव पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 1 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव में चार दिन पूर्व जन्मे मासूम की 30 दिसंबर की शाम 4:30 बजे गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक नवजात की मां गुंजन मिश्रा ने औरंगाबाद (बिहार) के मदनपुर थाना निवासी बनिया गांव निवासी अपने पति गौरव पाठक के विरुद्ध हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि नवजात की मां के बयान में विरोधाभास से कार्रवाई में दिक्कत आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आवेदन में गुंजन मिश्रा ने उल्लेख किया है कि वह स्वयं ट्रेन से पति के साथ जपला स्थित नाना श्याम बिहारी मिश्रा के घर ऊपरी गांव आ रही थी। जपला स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उन्होंने इसकी सूचना अपने नाना को दी। उनके नाना ने ऊपरी गांव स्थित एक निजी क्लिनिक में जांच कराने के बाद घर पर ले गए। दूसरे दिन 27 दिसंबर को पुन: तबियत बिगड़ने पर उसी क्लीनिक में उन्हे लाया गया। जहां सामान्य प्रसव के तहत लड़का ने जन्म लिया था। गुंजन ने बताया कि क्लीनिक से उसी दिन नाना के घर आने के बाद 30 दिसंबर को उनके नवजात को पति ने गला दबाकर मार दिया। बच्चा के शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर जपला के निजी क्लिनिक में बच्चे को इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सक ने उन्हे घर जाने को कहा। इसके बाद हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चे को लेकर गई जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के बाद बच्चे को मृत बताया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें