Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूIndian Railways Employees Launch Campaign for Union Recognition in Dhanbad

रेल कर्मी यूनियन चुनाव को लेकर चलाया गया जनसंपर्क अभियान

धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन पर एनएफआईआर के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। बीएम पांडेय ने रेल कर्मचारियों से चुनाव में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम और अन्य मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 14 Nov 2024 10:56 PM
share Share

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन के अंतर्गत रेलवे के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया। एनएफ आईआर से संबंध यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस(इसीआरएमसी) के हाजीपुर जोन के संयुक्त केंद्रीय महासचिव बीएम पांडेय ने यूनियन के सहयोगी के साथ गुरुवार को सघन जनसंपर्क करते हुए एनएफआइआर और इससे सम्बद्ध इसीआरएमसी को भारतीय रेल में मान्यता दिलाने के लिए चार से छह दिसंबर को होनेवाले चुनाव में मतदान करने की अपील की। चुनावी जन संपर्क के क्रम में उन्होंने अपने संगठन के साथियों के साथ गढ़वा रोड स्टेशन स्टॉफ, ट्राफिक स्टाफ, ड्राइवर गार्ड रनिंग स्टॉफ के अलावा सिग्नल, कैरेज एंड वैगन विभाग आदि के कर्मचारियों से अपने रेल यूनियन के लिए समर्थन की अपील की। साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम सहित रेलवे कर्मचारी के हित में किए जा रहे कार्यो और आगे की इस संदर्भ में नीतियों के रेलकर्मियों में विस्तार से जानकारी दी। 17 साल पहले बने हाजीपुर जोन में मान्यता प्राप्त रेल यूनियन की रेल कर्मचारी हित की उपेक्षा और नाकामियों को बताए। उन्होंने एनएफआईआर के पांचजन्य यानि पांच सिद्धांत की जानकारी दी। चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम में संजय पासवान, कमल किशोर, प्रेम किशोर, बबलू राय, सुमन बैठा, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, रमाशंकर, कुंदन चौरसिया, रवि कुमार, मनोज चौधरी, अभय पटेल भी उपस्थित थे। इसके पूर्व एक रेलकर्मी की पत्नी की असामयिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें