Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsIndependent Candidate Vinod Kumar Singh Engages Voters in Hariharganj Amid BJP Tensions

निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए विनोद ने मांगा समर्थन

हरिहरगंज में निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने व्यवसायियों से मुलाकात की और 24 अक्तूबर को नामांकन में भाग लेने का अनुरोध किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 23 Oct 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में मंगलवार को हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह, बाजार में घुमकर व्यवसायियों से मिले एवं 24 अक्तूबर को नामांकन में भाग लेने का अनुरोध किया। हरिहरगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, हरिहरगंज सांसद प्रतिनिधि अरूण मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय मिश्र आदि के साथ बैठक कर उन्होंने रणनीति बनाई। बल्लू बलराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विधायक कमलेश कुमार सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, जो कार्यकर्ताओं को कतई मंजूर नहीं है। निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को वे लोग साथ देंगे। मौके पर भाजपा नेता अरविंद पासवान, सनोज गुप्ता, रघुनंदन साव, चंदन प्रजापति, गंगा जायसवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें