त्योहारों को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी
मेदिनीनगर में सरहुल और श्रीरामनवमी के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीआरपी के प्रभारी ने यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया और सामानों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। इस समय...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सरहुल व श्रीरामनवमी को रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है। सोमवार की रात में जीआरपी के डालटनगंज प्रभारी सतीश पांडेय के नेतृत्व में स्टेशन परिसर का भ्रमण कर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया। यात्रा के दौरान अपने सामानों की सुरक्षा के प्रति तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया। सरहुल व रामनवमी सहित ईद के कारण रेलवे स्टेशनों पर इस समय यात्रियों की भारी भीड़ है। भीड़ का लाभ उठाकर अराजक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दे दें इसके लिए सुरक्षा इकाइयां तत्पर हैं। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि असावधानी के कारण ही यात्रा के दौरान नुकसान उठाना पड़ता है। आरपीएफ के गढ़वा रोड पोस्ट के नवागत प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ने रेलवे की संपत्तियों सहित यात्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताई है। उन्होंने कहा कि रेल रेगुलेशन के तहत त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।