Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsIncreased Coaches in Shuttle Train Amid Rising Passenger Demand in Jharkhand

रेल यूजर्स की मांग पर शटल ट्रेन में बढ़ी पांच के बदले दो बोगी, लगन के अप्रत्याशित भीड़ ने छीनी सुखद व सुलभ यात्रा का लाभ

हैदरनगर में झारखंड रेल यूजर्स एसोसियेशन की मांग पर शटल ट्रेन में दो बोगियां जोड़ी गई हैं। शादी विवाह के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण, बोगियों की कमी से यात्रियों को कठिनाई हो रही थी। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 26 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
रेल यूजर्स की मांग पर शटल ट्रेन में बढ़ी पांच के बदले दो बोगी, लगन के अप्रत्याशित भीड़ ने छीनी सुखद व सुलभ यात्रा का लाभ

हैदरनगर, प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू व धनबाद रेलमंडल संयुक्त रेल प्रशासन की ओर संचालित शटल ट्रेन में झारखंड रेल यूजर्स एसोसियेशन की मांग पर शनिवार से दो बोगी बढ़ाया गया है। एसोसियेशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, प्रवक्ता सत्यम कुमार व सदस्य अंकू सिंह राणा ने बताया शादी विवाह के दौर में इन दिनों सभी सवारी गाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इसके बावजूद बोगी बढ़ाने के बजाय यात्रियों को चढ़ने - उतरने में काफी पसीना तो बहाना ही पड़ रहा है। यही बदत्तर स्थिति बरकाकाना से वाराणासी तक परिचालित मेमू ट्रेन की है। साथ ही भेड़ बकरियों की लदे यात्रियों को बोगी में भी अत्यधिक भीड़ रहने से पैर रखने की जगह नहीं मिलती। इस हालात में बच्चों व लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों की सुखद यात्रा की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गत गुरुवार को ही डेहरी ऑन सोन से शटल ट्रेन नं. 53349 गार्ड वान सहित 14 के बजाय मात्र आठ बोगी लेकर बरवाडीह के लिये रवाना हुई। जिसमें कई स्टेशनों पर बोगी के गेट पर प्रवेश करने तक की जगह नहीं मिलने से हैदरनगर व जपला स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा मचाया था। विभिन्न सोशल मीडिया पर इस ट्रेन की हालात वायरल होने पर उन्होंने रेल सेवा के पोर्टल पर उन्होंने रेल यूजर्स हैंडल से एक्स टवीटर पर जानकारी देकर बोगी बढ़ाने की मांग की थी। इस शिकायत के बाद शनिवार को गुजरी यह ट्रेन 14 के बजाय 11 बोगी लेकर गुजरी है। जिसमें एसआरडी व दिव्यांग बोगी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन पलामू जिला के हुसैनाबाद व विश्रामपुर के अधिकांश इलाके के यात्रियों को सुबह 10 बजे में जिला मुख्यालय मेदिनीनगर तक पहुंचाने के लिये एकमात्र ही बहुपयोगी ट्रेन है। जो पूरे दिन जिला में कामकाज कर यही ट्रेन रात नौ बजे तक वापस इन यात्रियों को घर तक पहुंचाती है। एसोसियेशन ने दोनों रेल मंडल के डीआरएम से इस ट्रेन में न्यूनतम 14 बोगी लगाने और इसके परिवर्तित समय सारणी को वापस लेने का अनुरोध रेलयात्री हित में करने का आग्रह किया है। जिससे रेल प्रशासन की सुलभ व सुखद यात्रा का श्लोगन भी सार्थक हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें