Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInauguration of Marshal Cup Football Tournament in Hariharganj

पिपरा में मार्शल कप फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

हरिहरगंज में रविवार को मार्शल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने किया। उद्घाटन मैच में बरेवा की टीम ने नगर उंटारी को हराकर जीत हासिल की। थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 23 Sep 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पिपरा थाना के पास स्थित मैदान में रविवार को मार्शल कप फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन पिपरा के थाना प्रभारी विमल कुमार ने किया। उद्घाटन मैच में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बरेवा की टीम ने नगर उंटारी की टीम को हरा कर विजयी रही। उदघाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों को प्रोत्साहित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि खेल से शारिरीक एवं मानसिक विकास होता है। इससे टीम भावना भी मजबूत होती है जो किसी भी बड़े चुनौती का सामना करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। आयोजन कर्ता कपिल देव राम ने बताया कि उदघाटन मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बरेवा की टीम विजयी रही है। फाइनल मैच तीस सितंबर को खेला जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम में बिसुनदेव गुप्ता, प्रयाग राम, बिन्देस्वर पाठक, विमलेश सिंह, अनिल राम, रंजन कुमार, अभय यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें