रांची रोड में खुला इलेक्ट्रानिक्स सामग्रियों का नया प्रतिष्ठान
मेदिनीनगर में रविवार को रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर के सामने अम्बे इंटरप्राइजेज का उद्घाटन हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी और प्रोपराइटर विनायक दुबे ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।...

मेदिनीनगर। शहर के रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर के सामने रविवार को अम्बे इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी एवं संस्थान के प्रोपराइटर विनायक दुबे ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। दीपक तिवारी ने कहा कि रांची रोड व्यवसायिक हब बन रहा है। रेड़मा चौक से लेकर चियांकी तक यह रोड व्यवसायिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। कई उद्यमी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलकर शहर के विकास में मददगार बन रहे हैं। अम्बे इंटरप्राइजेज से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की थोक एवं खुदरा खरीद करने का अवसर मिलेगा। प्रोपराइटर विनायक दुबे ने बताया गया कि सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिष्ठान में उपलब्ध है। मौके पर संतोष तिवारी, राकेश दुबे, मणिधर दुबे, लव पांडेय, परमानंद उपाध्याय, चंद्रशेखर तिवारी, सिद्धेश्वर गिरी, दिलीप पांडेय, सुजीत कुमार, लव पांडेय, कुश पांडेय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।