Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInauguration of 30-Bed Pediatric Intensive Care Unit at Medini Rai Medical College Hospital

एमआरएमसीएच शुरू हुआ 30 बेड का शिशु गहन चिकित्सा ईकाई

मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड का शिशु गहन चिकित्सा ईकाई (पीकू वार्ड) और स्वास्थ्य सूचना प्रणाली का शुभारंभ हुआ। नगर आयुक्त ने बताया कि इससे बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को 30 पुराने भवन के तीसरे तल्ले पर 30 बेड का शिशु गहना चिकित्सा ईकाई (पिकू वार्ड) और स्वास्थ्य सूचना प्रणाली का शुभारंभ किया गया। मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त मो. जावेद अंसारी ने अस्पताल अधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र कुमार आदि के साथ संयुक्त रूप से दोनों सुविधाओं का उदघाटन किया। उदघाटन के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि शिशु गहन चिकित्सा ईकाई शुरू होने से अब बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल में पहले इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। बच्चों को चाइल्ड वार्ड में रखा जाता था। आने वाले दिनों में अस्पताल में और भी परिवर्तन दिखाई देगी। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है।

मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र कुमारने कहा कि 30 बेड के पीकू वार्ड में 10 बेड आईसीयू है, जिसमें गंभीर बच्चों को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिकू वार्ड में एक माह से लेकर 15 साल के बच्चों को भर्ती की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि पिकू वार्ड में पाईप लाईन ऑक्सीजन की व्यवस्था फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस कारण सिलिंडर के माध्मय से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में तीन स्वास्थ्य सूचना प्रणाली स्थापित किया गया है। इस सूचना प्रणाली के माध्यम से कोई भी ओपीडी रोस्टर, मरीजा अपना फीड बैक दे सकते हैं, मिट आवर टीम आदि से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इससे ओपीडी में कौन चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात है आदि की जानकारी मरीजों को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जब मरीज अपना फीड बैक देंगे तो अस्पताल प्रबंधन को जानकारी हो सकेगी कि मरीजों को किस स्तर की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसी दिशा में सुधार के लिए कार्य किये जाएगें। इस अवसर पर डॉ आरके रंजन, डॉ सुशील पांडेय, चाइल्ड विभाग के एचओडी डॉ विनिता, नैंसी खलखो, डॉ गौरव विशाल, डॉ अभय कुमार, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, नगर सहायक आयुक्त विश्वजीत महतो, शबाना खातून समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें