छतरपुर में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
छतरपुर में अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। पत्थर लदे दो हाइवा की भी जांच की गई और कागजात सही पाए जाने पर रवाना किया गया। खनिजों के अवैध परिचालन से सरकार को राजस्व...
छतरपुर, प्रतिनिधि। अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने खनिजों के गैर-कानूनी परिचालन रोकने के लिए बुधवार की मध्य रात में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पत्थर लदे दो हाइवा की भी गहन जांच की गई है, कागजात सही पाए जाने पर उन्हे गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। सीओ ने बताया कि खनिजों के अवैध परिचालन से सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। इसे रोकना अनिवार्य है। अवैध खनिज लदे वाहन न सिफ राजस्व का नुकसान कर रहे हैं वरन पकड़े जाने से बचने के लिए अनियंत्रित तरीके से परिचालित करने के कारण दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैटिगरी वन के घाट से बालू उठाव के लिए सभी मुखिया को निर्देश दिया है कि बालू घाटों के संचालन के लिए कमेटी का गठन कर संचिका अंचल कार्यालय को समर्पित करें ताकि बालू घाटों का सही परिचालन किया जा सके। आठ घाटों के लिए सभी मुखिया को पत्र जारी किया गया है परंतु केवल बगईया मुखिया ने कमेटी गठित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।