Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsIllegal Liquor Operation Busted in Hariharganj 14 000 kg Mahua Destroyed 520 Liters Seized

14 हजार किलोग्राम जावा महुआ किया नष्ट

हरिहरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध शराब धंधे के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। 14 हजार किलोग्राम महुआ और 520 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। भट्टी और उपकरण नष्ट किए गए। शराब के धंधे में संलिप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 12 Aug 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। शराब के अवैध धंधे के खिलाफ हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भावंर और मंगरदहा क्षेत्र में रविवार को आबकारी विभाग एवं पथरा ओपी की पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। इस क्रम में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया है। 14 हजार किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया है। 520 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया है। भट्टी और उपकरण को भी नष्ट किया गया है। पथरा ओपी के प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। फिलवक्त अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पथरा ओपी बिहार सीमा से सटा हुआ है। बिहार में शराबबंदी होने के कारण शराब के धंधेबाज झारखंड क्षेत्र में शराब बनाकर बिहार भेजने के फिराक में रहते है। छापामारी दल में आबकारी विभाग के हुसैनाबाद अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें